सायरीघाट को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित- डॉ. शांडिल
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. शांडिल ने कहा कि सायरीघाट में उपलब्ध 209 बीघा भूमि को ईको पर्यटन, धार्मिक पर्यटन तथा ग्रामीण पर्यटन की दृष्टि से उभारा जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए रेखाचित्र बनाने तथा सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से उभारने का उदे्श्य युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करना भी है।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली ने कहा कि ग्रामीण पर्यटन को विकसित करना प्रदेश सरकार का संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि पर्यटक प्रदेश की समृद्ध संस्कृति से रु-ब-रु हो सकें।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। ग्राम पंचायत सायरी की प्रधान अंजू राठौर, ग्राम पंचायत काहला की प्रधान रीता देवी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुन्दर सिंह जसवाल, कांग्रेस पार्टी के रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत सायरी के पूर्व प्रधान गोविंद भारद्वाज, बी.डी.सी. सदस्य हेमा तन्वर, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिðार्थ आचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी सहित विभिन्न अधिकारी एवं ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।