नाहन में कारमल कॉन्वेंट स्कूल के सामने सरिए से लदा ट्रक बेकाबू हुआ, कार को रौंदा, चालक ने कूद कर बचाई जान

नाहन में कारमल कॉन्वेंट स्कूल के सामने सरिए से लदा ट्रक बेकाबू हुआ, कार को रौंदा, चालक ने कूद कर  बचाई जान

\

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 27 मार्च :  
 

नेशनल हाईवे शिमला कुम्हारहट्टी पर बीती रात शहर के कारमल कॉन्वेंट स्कूल के सामने करीब साढ़े ग्यारह बजे आईटीआई की तरफ आ रहा एक सरिए से लदा ट्रक बेकाबू हो कर पर्किंग में खड़ी एक कार को रौंदते हुए आगे जा टकराया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक के टकराने से पहले ही छलांग लगा कर अपनी जान बचा ली।

इस हादसे में एक कार व ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार व ट्रक का लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मौके का जायजा ले कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है।
 

काबिले गौर हैं कि  पिछले कुछ सालों में कारमल स्कूल के सामने इस मोड़ पर 10 हादसे हो चुके है। इन हादसों में एक दो मौत व कई लोग घायल हुए हैं। लाखों की सम्पति का नुकसान हो चुका है। लेकिन सिस्टम नही जागता । नुकसान औऱ हादसे जारी है किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में ताकि सोये सिस्टम  कभी तो नींद खुलेगी।