करियर अकादमी स्कूल : डिजिटल बोर्ड द्वारा अब स्कूल बैग का बोझ होगा कम।

करियर अकादमी स्कूल :  डिजिटल बोर्ड द्वारा अब स्कूल बैग का बोझ होगा कम।

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 27 मार्च :  
 

नाहन का करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तकनीकी के इस दौर में सिरमौर का पहला स्मार्ट स्कूल बना, जो कि शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। करियर अकादमी स्कूल ने हर कक्षा में डिजिटल बोर्ड लगाए गए है। डिजिटल बोर्ड छात्रों के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं, जैसे कि वे सीखने को अधिक आकर्षक और प्रभावी बनाते हैं, सहयोग को बढ़ावा देते हैं, और विभिन्न प्रकार के संसाधनों तक पहुंच प्रदान करते हैं। डिजिटल बोर्ड पारंपरिक ब्लैकबोर्ड की तुलना में अधिक आकर्षक और इंटरेक्टिव होते हैं, जिससे छात्रों की कक्षा में रुचि बढ़ती है। डिजिटल बोर्ड छात्रों को एक साथ काम करने और जानकारी साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं.

डिजिटल बोर्ड छात्रों को विभिन्न विषयों को बेहतर ढंग से समझने और याद रखने में मदद करते हैं। स्मार्ट बोर्ड की मदद से ऑडियो वीडियो, ग्राफिक मैप, हिस्टोरिकल व ज्योग्राफिकल मैप, चार्ट और ग्राफ सभी को एक ही मंच पर बुद्धिमानी से एकीकृत कर सकता है। अध्यापकों द्वारा लेक्बर सेव किए जाते हैं और यदि कोई अध्यापक छुट्टी पर है तो लेक्बर छात्रों को दिखाया जा सकता है, जिससे उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की हानि न हो। पारंपरिक ब्लैक बोर्ड के विपरीत जहां पिछली बैंचों पर बैठे छात्रों को बोर्ड देखने में कठिनाई होती है डिजिटल बोर्ड से पीछे बैठे छात्र भी स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। डिजिटल बोर्ड शिक्षकों के लिए भी सुविधाजनक है वह अपने लेक्बर के लिए अपने पी.डी.एफ. या सामग्री को आसानी से अपलोड कर करता है।

स्कूल के प्रधानाचार्य  राजेश सोलंकी ने बताया कि डिजिटल बोर्ड का मुख्य उद्देश्य छात्रों के भारी भरकम बस्ते के बोझ को कम करना है, जिसके कारण बच्चों की पीठ पर पड़ने वाला अत्यधिक वजन शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

स्कूल के चेयरमैन श्री शिव शंकर राठी जी व निर्देशिका श्रीमती मधुलिका राठी तथा श्री मनोज राठी जी ने कहा कि करियर अकादमी स्कूल छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में Quality Education प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा।