माता पद्मावती कॉलेज में आपातकालीन स्थितियों में अपनाऐ जाने वाले उपकरणों का प्रशिक्षण दिया

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 26 मार्च :
माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग में आज फायर बिग्रेडील और अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और आपातकालीन स्थितियों में अपनाऐ जाने वाले उपायों के बारे में मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया गया | यह प्रशिक्षण फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा दिया गया इसमें कॉलेज के सभी
विद्यार्थियों ने भाग लिया इसमें बताया गया आग लगने पर क्या उपाय करना, आग बुझाते समय ऐतिहासिक उपाय अपनाना आपदा प्रबंधन के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करना | माता पद्मावती कॉलेज ऑफ
नर्सिंग की प्रधानाचार्या श्रीमती रिजो गीवर्गस ने अपने संबोधन में कहा कि यह जानकारी सबके लिए बहुत जरूरी है और छात्र इस विषय में अधिक जागरूक होने चाहिए कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ