महाराणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सासंद को फूंका पुतला, पद से हटाने की मांग....

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 27 मार्च :
मातृ भूमि के लिये जान की बाजी लगाने वाले वीर योद्धा महाराणा सांगा को राज्य सभा में गद्दार बताने वाले सपा सांसद राम लाल सुमन का आज यहां ऐतिहासिक दिल्ली गेट पर हिमाचल देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने राज्य व्यापी आवाहन पर राज्य सभा सांसद का पुतला फूंका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।
दिल्ली गेट पर जैसे ही संगठन के प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की औऱ सांसद का पुतला फूंकना शुरू किया इस बीच वहाँ तैनात पुलिस जवानों ने पुतले को विरोध बावजूद आपने कब्जे लेकर चले गए लेकिन प्रदर्शनकारी वहीं जमे रहे, कुछ देर बाद एक पुतला और लाया गया और नारेबाजी के बीच फूंका गया।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष लवली सिंह चौहान ने कहा कि राणा सांगा का अपमान राजपूत समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। सांसद राम लाल सुमन को सांसद के पद से हटाया जाए। राजपूत समाज सांसद का बहिष्कार करेगा।