नाहन के पूर्व कांग्रेसी पार्षद कपिल गर्ग मोंटी को सवा करोड़ की मानहानि नोटिस

नाहन के पूर्व कांग्रेसी पार्षद कपिल गर्ग मोंटी को सवा करोड़ की मानहानि नोटिस

 अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 अगस्त :

नाहन शहर के पूर्व कांग्रेसी पार्षद तेजतर्रार युवा नेता क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी के ख़ास सिपासलाहर से में एक कपिल गर्ग मोंटी को फेस बुक प्लेटफार्मस पर लगातार राज्य भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के खिलाफ टिप्पणियां करने के मामले में सवा करोड़ के मानहानि का नोटिस थमाया गया है।

उधर बीजेपी सूत्रों के अनुसार लम्बे अर्स से हो रही टिप्पणियों के बिंदल अब कानूनी कार्यवाही करने के मूड़ में आ गए । कांग्रेस -भाजपा में यहां आने वाले दिनों में सियासी घमासान रफ्तार पकड़ेगा।

कपिल गर्ग को दिये नोटिस में कहा गया है सोशल मीडिया प्लेट फॉर्मस की गई अभद्र भाषा व टिप्पणियों को लेकर 15 दिन के भीतर सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में माफी मांगे। अन्यथा सवा करोड़ की मानहानि के नोटिस पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

उधर नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए पूर्व पार्षद मोंटी गर्ग ने कहा कि भाजपा की शिमला रैली में जो आरोप डा बिन्दल पर लगे थे जिसकी शिकायत बाद में दिल्ली में बीजेपी आलाकमान को की गई थी शिकायत करने वाले भी भजापा आदि के ही लोग थे। उस जानकारी को ही मेने शेयर किया था। सवा करोड़ की मानहानि का नोटिस मिला है कानूनी रॉय ले रहे हैं।
 

भाजपा राज्य अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने इस मे कोई टिप्पणी नही की केवल इतना कहा कि यह मामला सब ज्यूडिशियस है