अभिनव पहलों से शिक्षा क्षेत्र में हिमाचल उल्लेखनीय प्रगति की ओर अग्रसरः उप-मुख्य सचेतक

इस अवसर पर केवल सिंह पठानिया ने बताया कि वैश्विक शैक्षणिक साझेदारी कार्यक्रम पहल हिमाचल में शिक्षा क्षेत्र को और अधिक समावेशी और सशक्त बना रही है। वर्ष 2022 में प्रदश्ेा के दो महाविद्यालयों में पायलट परियोजना के रूप में शुरू की गई इस पहल ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। परियोजना के तहत अंतर सांस्कृतिक शैक्षणिक आदान-प्रदान को बढ़ावा प्रदान किया गया है।
उप-मुख्य सचेतक ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में अनेक सुधारात्मक कदम उठा रही है। शिक्षकों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सरकार ने सिंगापुर के प्रतिष्ठित प्रिंसिपल एकेडमी के साथ ऐतिहासिक समझौता किया है। प्रदेश के शिक्षकों और मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जा रहा है। सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में पांचवां स्थान हासिल किया है।
बैठक के दौरान पेन स्टेट लिहाई वैली की कुलपति डॉ. टीना रिचर्डसन के साथ भी गहन विचार विमर्श किया गया और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पेसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की महत्वपूर्ण साझेदारी को और अधिक सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता पर बल दिया। बैठक के दौरान विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी उपस्थित थे।