नाहन सेंट्रल जेल में बन्द कैदियों के साथ मारपीट, पुलिस ने 4 कैदियों का मेडिकल कराया :डीएसपी हेडक्वॉर्टर बोले जांच जारी...

नाहन सेंट्रल जेल में बन्द कैदियों के साथ मारपीट, पुलिस ने 4 कैदियों का मेडिकल कराया :डीएसपी हेडक्वॉर्टर बोले जांच जारी...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 अगस्त :

सूबे की सुरक्षा की दृष्टि से सबसे सुरक्षित सेंट्रल जेल नाहन में जेल पुलिस द्वारा यहां सजा काट रहे कुछ कैदियों के साथ धुनाई करने के मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट हुई है। कैदियों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हरकत में आ गई है। इस मारपीट के मामले में पुलिस चौकी गन्नू घाट ने बीते रविवार को 4 कैदियों के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। कुछ कैदियो के आज मेडिकल होने का जानकारी मिल रही है।

डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ने पुष्टि करते हुए बताया कि सेंट्रल जेल के कैदियों के साथ जेल पुलिस द्वारा मारपीट की शिकायत आई है पुलिस चौकी गन्नूघाट के प्रभारी सुरेश महेता की टीम जांच में जुटी है।

डीएसपी ने बताया कि 4 कैदियो मेडिकल करवा दिये गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अन्य कुछ के आज होंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस  मारपीट के कारणों को लेकर जेल प्रबधन से पूछताछ कर रही है।  रिपोर्ट के बाद अगली कारवाई की जायेगी। इधर जेल प्रशासन अपने स्तर पर भी जांच में जुटा है।