नाहन के अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई की मिली मान्यता, नई पहचान होगी हासिल

नाहन के अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई की मिली मान्यता, नई पहचान होगी हासिल


 अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन को CBSE की मान्यता प्राप्त हो गई है। इससे स्कूल को एक नई पहचान हासिल हुई है। CBSE की मान्यता प्राप्त होने से विद्यालय में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। सीबीएसई से स्कूल को प्रथम से 12वीं कक्षा तक मान्यता प्राप्त हुई है। 
प्रे पॉन्डेंन्ट नियम के अंतर्गत इसी वर्ष मान्यता मिली है। गौरतलब है कि सत्र 2022-23 के लिए विद्यालय में प्रारम्भ से ही CBSE के पाठ्यक्रम के विषय पढ़ाए जा रहे थे। यहां पर छात्रों के लिए कंप्यूटर लैब, फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब, मैथ्स लैब, पुस्तकालय, खेल का मैदान, छात्रावास सुविधा व मेस की सुविधा भी उपलब्ध है। विद्यालय में नियमित पाठ्यक्रम के साथ साथ छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कोचिंग दी जाती है।   
प्रबंधन का कहना है कि अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल (व माता पद्मावती एजुकेशनल सोसायटी का उद्देश्य प्रत्येक छात्र का बौद्धिक व मानसिक विकास रहा है। समाज की सेवा हेतु छात्रों को शैक्षणिक व विकासात्मक वातावरण प्रदान करना अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन का उद्देश्य रहा है। 
प्रत्येक वर्ष स्कूल के छात्र JEE, NEET व अन्य क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे है। छात्रों को आधुनिक व तकनीकी आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय के संस्थापक सचिन जैन ने कहा कि शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों द्वारा छात्रों को वह मंच प्रदान करवाया जाता है, जहां वो अपने कौशल को निखार सके। 
प्रारंभ से ही छात्रों को विद्यालय में ऐसा वातावरण, सुविधाएं व स्तर प्रदान करवाया जाता है जो उनमे मूलभूत व विशिष्ट गुणों का विकास करता है। विद्यालय में छात्र सहभागिता, सहयोग प्रतियोगी भावना मित्रता,  आत्मविश्वास जैसे गुणों को अपने चरित्र में विकसित करता है। 
         
स्कूल में छात्रों को बोर्डिंग व डे बोर्डिंग सुविधा उपलब्ध है। जिसके छात्रों के स्वास्थ्य स्वच्छता अनुशासन का ध्यान रखा जाता है तथा ऐसा वातावरण प्रदान किया जाता है। स्कूल में खेल नाट्य मंच संगीत व कला द्वारा छात्रों को तनाव मुक्त वातावरण प्रदान किया जाता है। 
                                    
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में छात्रों के मानसिक शारीरिक व बौद्धिक विकास हेतु हर संभव प्रयास किया जाता है। स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन ने इस हर्षातिरेक क्षण में तमाम छात्रों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।