नाहन की ईदगाह में पढ़ी गई ईद उल फितर की नमाज, विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से रहे मौजूद,
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 11 अप्रैल
ऐतिहासिक शहर नाहन में मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में पढ़ी गई। ईद की नमाज ऐतिहासिक जामा मस्जिद के मौलवी अब्दुल रऊफ ने अदा करवाई। इस दौरान मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई। नाहन क कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी इस दौरान विशेष रूप से मोजूद रहे।
मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना पवित्र महीना माना जाता है इसके बाद आने वाली ईद ईद उल फितर के नाम से मनाई जाती है ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करते हैं।
इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल फितर की बधाई दी और कहा कि आज का दिन मुस्लिम समाज के लिए अहम है एक महीने के रोजा रखने के बाद यह पवित्र दिन आता है। विधायक सोलंकी ने कहा कि सभी समुदाय के लोगों के बीच आपसी भाईचारा बना रहे और देश प्रदेश तरक्की की तरफ बढ़े यह कामना की जाती है।