पर्यावरण समिति ने नौरंगाबाद उच्च विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया -विद्यालय को दी स्वच्छता किट

पर्यावरण समिति ने नौरंगाबाद उच्च विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया -विद्यालय को दी स्वच्छता किट

नाहन,10 जनवरी :जिला पर्यावरण समिति नाहन द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय नौरंगाबाद में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों के साथ मिल कर गाँव मे फैले को कचरे  को एकत्रित किया तथा विद्यालय को स्वच्छता किट व कूड़ेदान प्रदान किये।  कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डा. सुरेश जोशी ने स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक आवश्यक है विषय पर छात्रों को स्वच्छता का महत्व बताया। समिति के अन्य सदस्यों निरुपमा जोशी, प्रेरणा, कुमारी प्रज्ञा जोशी,सलमा बानो व विद्यालय के मुख्याधापक संजीव अत्री ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताया। समिति ने विद्यालय के 25 छात्र छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरित किये।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता स्वतन्त्रता से अधिक आवश्यक है। विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में आठवी कक्षा की राधिका ने प्रथम, 10वीं कक्षा की सफिया ने द्वितीय, आठवीं क क्षा की रेहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य के.एल पराशर, मो.इस्लाम.सुनील गोड़, उषा पराशर, अध्यापिका बीना जैन, शालीनी वर्मा, पूनम कुमारी, अनुराधा अग्रवाल, विजय कुमारी उपस्थित रहे।