....पकड़े 2500 हजार नशीले कैप्सूल यहां पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आरोपी दबोचा...

....पकड़े 2500 हजार नशीले कैप्सूल यहां पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आरोपी दबोचा...

अक्स न्यूज लाइन  नाहन  22 जुलाई  :

पांवटा ब्लॉक में जिला सिरमौर पुलिस को नशे का धंधा करने वाले एक तस्कर को नशीले कैप्सूल की खेप के साथ दबोचने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यहां गुप्त सुचना के आधार पर पड़दूनी गांव में एक रिहायशी मकन से 2500 हजार नशीले कैप्सूलस बरामद किए है।

 जिले के एसपी एन.एस.नेगी ने बताया कि गुप्त सूत्र से मिली कि धनवीर सिंह पुत्र स्व.श्री राम सिंह निवासी गांवपड़दूनी,डाकघर गिरीनगर, तहसील पाँवटा साहिबए जिला सिरमौर अपने रिहायशी मकान में नशीले कैप्सूल बेचने अवैध धन्धा करता है। एसपी ने बताया कि सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर  धनवीर के रिहायशी कमरे से पोलीथीन कैरी बैग में रखे कुल 2500 हजार कैप्सूल बरामद किए है।
 

नेगी ने बताया कि बरामद  का वजन 1.439 किलोग्राम आंका गया है। आरोपी के कब्जे से  एक अन्य पोलीथीन पाऊच से  10 स्ट्रिप्स कुल 40 गोलियां मिली है। आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ माजरा पुलिस स्टेशन में एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है। 

एसपी ने बताया कि जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों केखिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चला रखा है। तस्करों की धरपकड़ के लिये पुलिस द्वारा अलग टीमें भी बनाई गई है। नशा तस्करों की गुप्त सूचनाएँ एकत्र की जा रही है।