अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 25 अप्रैल :
उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े है। इस अवसर पर एसीटूडीसी सुभाष गौतम, एसडीएम मोहित रत्न सहित उपायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।