अक्स न्यूज लाइन शिमला 25 अप्रैल :
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ शिमला हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि हवाई सुरक्षा हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस दिशा में सभी विभागीय अधिकारियों को एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ समन्वय स्थापित कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक में शिमला एयरपोर्ट पर पक्षियों व वन्यजीवों के कारण हवाई जहाजों की उड़ान व लेंडिंग में उत्पन्न होने वाले खतरों पर विस्तृत चर्चा की गई और उनके समाधान पर भी रणनीति बनाई गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध ढंग से जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शिमला एयरपोर्ट सड़क के रखरखाव एवं चौड़ा करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए ताकि दैनिक आधार पर शिमला आ रहे पर्यटकों एवं लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि कचरा संग्रहण के लिए सप्ताह में 2 दिन नगर निगम शिमला की गाडी एयरपोर्ट तक जाएगी ताकि क्षेत्र में कूड़ा इधर-उधर न पड़ा रहे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वन्यजीवों के लिए एयरपोर्ट के साथ पिंजरे लगाने का आग्रह किया, जिसके लिए उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारिओं से बात कर उन्हें स्थापित करने का आश्वासन दिया।
बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से अन्य विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी मदों पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर उसका समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, निदेशक शिमला एयरपोर्ट धनपाल सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।