अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 फरवरी :
जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट हिमांशु भारद्वाज ने जिला स्तरीय तीन दिवसीय थैरेपीयूटिक कैंप का समापन किया और उन बच्चों को शुभकामनाएं दी | दिव्यांगता को कमजोरी ना समझ उसको अपनी शक्ति मानकर कार्य करने की व पढ़ने की प्रेरणा दी |
जिला समन्वयक आई डी और आई डी एस एस डॉ मुनेश शर्मा एवं शिवानी थापा ने बताया कि इन तीन दिनों में इस कैंप में लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया और सरकार की तरफ से इन बालकों के लिए जो सुविधाएं प्रदान की जाती हैं वह उन्हें दी गई |
आज कैंप के समापन पर बालकों को स्वेटर, जैकेट, और लोअर प्रधानाचार्य डाइट हिमांशु भारद्वाज द्वारा दिए गए| साथ ही इनके रहने खाने की संपूर्ण व्यवस्था की गई | इन तीनों दोनों हमारे साथ कैंप में डॉक्टर अंकित थैरेपिस्ट आई जी एम सी शिमला, नाजिफ अहमद थैरेपिस्ट आस्था स्कूल और भारती स्पेशल एजुकेटर ने अहम भूमिका निभाई |