प्रदेश की जनता में प्रजातंत्र विरोधी भाजपा के प्रति भारी रोष- सोलंकी बागी विधायकों के लिए बोले पार्टी का विरोध यानी मां के साथ धोखा

प्रदेश की जनता में प्रजातंत्र विरोधी भाजपा के प्रति भारी रोष- सोलंकी बागी विधायकों के लिए बोले पार्टी का विरोध यानी मां के साथ धोखा

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --02 मार्च  

 कांग्रेसी विधायक अजय सोलंकी ने भाजपा को प्रजातंत्र विरोधी करार देते हुए देश के लिए बड़ा खतरा बताया है। तो वही बागी विधायकों को पार्टी के साथ की गई गद्दारी को लेकर सोलंकी ने कहा जो अपनी जननी के साथ धोखा कर सकते हैं वह आम जनता को क्या बख्शेंगे। सोलंकी ने कहा कि इन बागी विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस में आस्था जताते हुए जीत दिलाई थी। उन्होंने कहा आज उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता इन्हें गद्दार कह रही है। सोलंकी ने कहा केंद्र की मोदी सरकार धन बल और एनफोर्समेंट एजेंसियों के दम पर प्रजातंत्र को खत्म कर पूरी तरह से तानाशाह हो गई है।

सोलंकी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस तरीके से उन्हें विधानसभा इलेक्शन में बुरी तरह से नक्कर दिया था आज भाजपा जनता की भावनाओं को धन बल से खरीद कर सत्ता में आने के सपने देख रहे हैं। सोलंकी ने कहा कि जिन्होंने पार्टी से गद्दारी की है वह पार्टी के थे ही नहीं वह केवल अवसर और कुर्सी की इच्छा को लेकर पार्टी में आए थे। यही वजह है कि जो विधायक कांग्रेस को अपनी जननी समझते हैं वह आज भी संगठन तथा सरकार के साथ मजबूत स्तंभ की तरह खड़े हैं।

सोलंकी ने यह भी कहा कि भले ही पैसे के दम पर बिके हुए विधायक भाजपा के फेक हुए टुकड़ों पर सत्ता के सपने देख रहे हो मगर उन्हें यह नहीं पता की कुछ समय बाद आरएसएस विचारधारा में गद्दारों की हालत ना घर की रहेगी ना घाट की। सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रजातंत्र में विश्वास करती है और जनता के भरोसे को बरकरार रखते हुए फैसला भी लेती है। उन्होंने कहा कि यदि बागी विधायक अपनी गलती को मानते हुए वापसी करते हैं तो मुख्यमंत्री निश्चित ही उन्हें माफ भी कर देंगे। सोलंकी ने यह भी कहा कि हम भी विधायक हैं मगर हम संगठन तथा मुख्यमंत्री में दृढ़ आस्था रखते हैं। मंत्री अथवा पद का लालच करने वाले जनता की सेवा नहीं बल्कि कुछ और इच्छाएं ज्यादा रखते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि विधायक रहते हुए भी वह भी जब सरकार उन्हें की हो तो ना सम्मान काम होता है और ना ही विकास। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जनता की भावनाओं से खेलते हुए राजनीतिक अस्थिरता सत्ता के मद में चूर केंद्र की भाजपा ने दिखाई है निश्चित ही लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम प्रदेश की जनता उन्हें जरूर देगी।