तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 में उपायुक्त जतिन लाल ने सेल्फी के माध्यम से युवाओं को दी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा

तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 में उपायुक्त जतिन लाल ने सेल्फी के माध्यम से युवाओं को दी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा
अक्स न्यूज लाइन ऊना 1 नवंबर : 
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने आज (शनिवार) को स्वास्थ्य विभाग ऊना द्वारा आयोजित “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” में भाग लिया। अभियान के तहत उपायुक्त जतिन लाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने संयुक्त रूप से “तंबाकू मुक्त सेल्फी वॉल” पर एक प्रेरणादायक सेल्फी लेकर युवाओं को तंबाकू से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

यह अभिनव पहल युवाओं को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों से अवगत कराने तथा उन्हें व्यसन-मुक्त, स्वस्थ और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि तंबाकू सेवन न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी नुकसानदेह है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए “तंबाकू मुक्त ऊना” के लक्ष्य को साकार करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि अभियान अवधि के दौरान विद्यालयों, महाविद्यालयों और विभिन्न संस्थानों में जन-जागरूकता कार्यक्रम, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य वार्ताएं और नशा मुक्ति रैलियां आयोजित की जाएंगी ताकि अधिक से अधिक युवा इस मुहिम से जुड़ सकें।

उल्लेखनीय है कि “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” एक विशेष जन-जागरूकता पहल है, जो दिसंबर 2025 तक जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संचालित की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में तंबाकू एवं अन्य नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करना और एक स्वस्थ, सशक्त एवं नशामुक्त समाज का निर्माण करना है।