नाहन: होनहार बंसल ब्रदर्स ने बढ़ाया मान..निकुंज ने CA फाइनल,और सौभाग्य ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में बाजी मारी..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 04 नवंबर :
शहर के करियर अकादमी स्कुल के होनहार छात्र रहे, नामी बंसल परिवार के लाड़ले निकुंज व सौभाग्य ने सीए की परीक्षा में बाजी मार कर शहर व अपने माता पिता एंव शिक्षकों का मान बढाया है।निकुन्ज व सौभाग्य ने डीएवी स्कुल से दसवीं व करियर अकादमी स्कुल से जमा दो क्लास उतीर्ण की है।
जमा दो के बाद निकुंज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम करके सीए लिए एडमिशन ली ,2025 में निकुंज ने सीए फाइनल की परीक्षा प्रथम प्रयास में उतीर्ण करके सीए बने हैं।निकुन्ज के छोटे भाई सौभाग्य ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा को पहले प्रयास में क्लीयर किया है।
निकुन्ज व सौभाग्य के पिता संजीव बन्सल निवासी नजदीक विला राउन्ड, कालाअम्ब के नीजि उद्योग में मैनेजर एकाउंट्स के पद पर है।





