उपायुक्त शिमला ने किया तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का शुभारम्भ

बैठक के दौरान उपायुक्त ने “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि तंबाकू सेवन एक गंभीर सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, जिससे युवाओं को दूर रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूक करने तथा तंबाकू मुक्त वातावरण सृजित करने के लिए सभी विभागों का संयुक्त प्रयास जरूरी है।
बैठक में कोटपा अधिनियम, 2003 के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई और यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध के नियमों का सख्ती से पालन हो। साथ ही, हिमाचल प्रदेश खुदरा व्यापार लाइसेंस अधिनियम, 2016 के अंतर्गत शहरी निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री से संबंधित आवश्यक अनुपालन को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि तंबाकू नियंत्रण से संबंधित सभी अधिनियमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और आम जनता को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए जनसंपर्क अभियान को और मजबूत बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब समाज के सभी वर्ग विशेष रूप से युवा इसमें सक्रिय रूप से भागीदारी करेंगे। बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान की प्रतिज्ञा भी दिलाई।