अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 15 फरवरी :
14 फ़रवरी को जिला कुल्लू में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नैटवर्क के कार्यान्वयन बारे बैठक तोरूल एस० रवीश, उपायुक्त कुल्लू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नैटवर्क के अन्तर्गत जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों विशेषतः शहरी क्षेत्रों में घरेलू व व्याससायिक उपभोक्ताओं को पाईपों के माध्यम से ईधन हेतु प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करवाने की योजना है। पी०एन०जी० (पाईप्ड नैचुरल गैस) सस्ता, पर्यावरण अनूकूल एवं एल०पी०जी० से ज्यादा सुरक्षित ईधन है। जिला कुल्लू में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नैटवर्क के कार्य का जिम्मा पैट्रोलियम व नैचुरल गैस रेगूलेटरी अथॉरिटी बोर्ड द्वारा गैसोनेट सर्विर्सिज (एच०पी०) लिमिटिड नामक कम्पनी को दिया गया है।
जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कुल्लू अरविन्द शर्मा द्वारा बैठक में बताया गया कि फिलहाल जिला कुल्लू के भुन्तर में दो स्थानों, कुल्लू शहर में दो स्थानों व मनाली शहर में तीन स्थानों पर घरेलू एवं व्यावससायिक उपभोक्ताओं को पी०एन०जी० की पाईप्ड सप्लाई करने हेतु डिकम्प्रैशन यूनिट स्थापित करने की योजना है।
उपायुक्त द्वारा पर्यावरण सुरक्षा एवं जनहित को देखते हुए कम्पनी को सरकारी भूमि उपलब्ध करवाने हेतु हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया। परन्तु उनके द्वारा कम्पनी को अपने स्तर पर निजी भूमि कय करने व लीज पर लेने की सम्भावनाएं तलाशने की सलाह भी दी गई क्योंकि सरकारी भूमि अब एक सीमित संसाधन है।
उन्होंने बैठक में उपस्थित तहसीलदार कुल्लू, तहसीलदार मनाली, नायब तहसीलदार भुन्तर को सी०जी०डी० के प्रयोजन हेतु भूमि चयन के निर्देश दिए। उन्होंने कम्पनी को निर्देश दिए कि कुल्लू जिला के आनी व निरमण्ड क्षेत्र भी जनसंख्या की दृष्टि से घने है, अतः इन स्थानों पर भी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नैटवर्क के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को पाईपड नैचुरल गैस नैटवर्क से घरेलू एवं व्यवसायिक उपभोक्ताओं को ईधन उपलब्ध करवाने की दृष्टि से कम्पनी शीघ्र आवश्यक पग उठाए।
जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों पर वाहनों के लिए ईधन आपूर्ति हेतु सी०एन०जी० स्टेशन स्थापित करने की सम्भावनाओं का पता लगाने हेतु उन्होंने गैसोनेट कम्पनी को कुल्लू जिला के सभी उपमण्डलाधिकारियों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए तथा लोगों में पी०एन०जी० एवं सी०एन०जी० बारे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार व जागरूकता फैलाने हेतु प्रचार सामग्री उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए गए।
उपायुक्त महोदया द्वारा गैसोनेट कम्पनी को डी०सी०यू० प्लॉट, एल०एन० जी प्लॉट व सी०एन० जी० प्लॉट लगवाने हेतु खुदाई करते समय पैट्रोलियम एवं नैचुरल गैस नियामक बोर्ड द्वारा तय नीति निर्देशों एवं मानदण्डों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी गई तथा इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए कि पाईप लाईन बिछाते समय स्थानीय स्वायत संस्थाओं व सम्बन्धित विभागों को पूर्व सूचना दी जाए तथा आम लोगों को कम से कम असुविधा हो, का ध्यान भी रखा जाए।