राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद पवन धंगल, लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद पवन धंगल, लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई

अक्स न्यूज लाइन -- शिमला, 2 मार्च 2023
हिमाचल में रामपुर के पिथ्वी गांव में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पदगामपोरा में शहीद हुए जवान पवन धंगल का अंतिम संस्कार हो गया हैं।
श्मशानघाट में सेना के जवानों की सलामी के बीच राजकीय सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर पूर्व ठियोग के विधायक राकेश सिंघा, SDM सुरेंद्र मोहन, DSP चंद्र शेखर सहित अन्य लोग शामिल रहे।पिथ्वी गांव स्थित श्मशानघाट को भारतीय सेना द्वारा विशेष रूप से सजाया गया था।
रामपुर से लेकर किन्नू पंचायत के पिथ्वी गांव तक जगह जगह सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद पवन को अंतिम विदाई दी।
पार्थिव देह रामपुर पहुंचते ही लोगों ने ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा’ नारे लगाए। शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए रामपुर में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शहीद पवन कुमार धंगल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पवन धंगल को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।