डिनोटिफिकेशन स्कुलों मामले में 25 छात्रों की संख्या घटाकर 20 हो...... स्कु ल प्रवक्ता संघ ने शिक्षामंत्री को भेजे ज्ञापन में शर्त में बदलाव करने की लगाई गुहार

डिनोटिफिकेशन स्कुलों मामले में   25 छात्रों की संख्या घटाकर 20 हो...... स्कु ल प्रवक्ता संघ ने शिक्षामंत्री को भेजे ज्ञापन में शर्त में बदलाव करने की लगाई गुहार

अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 15 मार्च 2023
हिमाचल प्रदेश स्कु ल प्रवक्ता संघ ने राज्य सरकार से मांग करते हुए डिनोटिफिकेशन कि ए जाने वाले  स्कुलों मामले में 25 छात्रों की संख्या घटाकर 20 करने को कहा है। स्कु ल प्रवक्ता संघ ने शिक्षामंत्री को भेजे ज्ञापन में शर्त में बदलाव करने की लगाई गुहार है। हिमाचल प्रदेश स्कु ल प्रवक्ता के राज्य अध्यक्ष  लोकेंद्र सिंह नेगी ने इस प्रतिनिधिमंडल में लोकेंद्र नेगी ने जारी एक बयान में कहा कि शिक्षामंत्री क ो सौंपे ज्ञापन में क हा गया है कि  इन स्कूलों को 2023्र-24 के सत्र में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या को  आधार माना जाए। इसके साथ डिनोटिफिकेशन के लिए छात्रों की संख्या को लेकर  शर्त में बदलाव करते हुए 25 के स्थान पर 20 छात्रों की संख्या को निश्चित किया जाए। राज्य अध्यक्ष ने बताया कि  सरकार द्वारा डिनोटिफाई किये जाने वाले  स्कूलों के लिए जो शर्तें निर्धारित की गई है उनमें बदलाव करने की मांग की गई है। पिछली सरकार द्वारा शैक्षिक सत्र के अंत में इन संस्थानों को खोला गया था जिसके कारण कि उन संस्थानों में छात्रों का प्रवेश नहीं हो पाया था। वोकेशनल  तथा आर.एम. एस.ए. के अंतर्गत प्राप्त होने वाली ग्रांट के लिए एचडीएफसी के स्थान पर नेशनल बैंक और कोऑपरेटिव बैंक में खाता खोलने की स्वीकृति जाए। नेगी कहा कि  शिक्षा मंत्री के समक्ष विभिन्न मुद्दों को रखा जिनमें 2010 में अनुबंध आधार पर नियुक्त प्रवक्ताओं की पदोन्नति सूची को अंतिम रूप देने, ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में छुट्टियों में आंशिक बदलाव की मांग करते हुए  1 अप्रैल से लेकर 4 अप्रैल, 15 जुलाई से 21 अगस्त, दिवाली से 2 दिन पहले और दिवाली के 2 दिन बाद करने की मांग की है।