सर्द मौसम में स्कूली बच्चों को उपलब्ध करवाए ट्रैक सूट, समाजसेवी प्रदीप सहोत्रा ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

सर्द मौसम में स्कूली बच्चों को उपलब्ध करवाए ट्रैक सूट, समाजसेवी प्रदीप सहोत्रा ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

अक्स न्यूज लाइन नाहन 1 जनवरी : 


समाज सेवा में पहले करते हुई नाहन में आज पूर्व पार्षद व  समाज सेवी प्रदीप सहोत्रा ने प्राथमिक पाठशाला चकरेडा में पढ़ने वाले सभी स्कूली बच्चों को मुफ्त ट्रैक सूट वितरित किए गए । समाज सेवी प्रदीप सहोत्रा द्वारा इस स्कूल को गोद लिया गया है।


मीडिया से बात करते हुई प्रदीप सहोत्रा ने बताया कि स्कूल को गोद लेने के बाद हर संभव मदद करने की कोशिश की जा रही है और इसी कड़ी में स्कूली बच्चों के लिए विंटर सीजन में इस्तेमाल होने वाले ट्रेक सूट वितरित किए गए है ताकि बच्चों को सर्द मौसम में सर्दी से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चो के लिए भी वह हर संभव मदद की कोशिश करते है।


स्कूल की जेबीटी शिक्षकन सन्तोष कुमारी ने समाजसेवी प्रदीप सहोत्रा का ट्रैक सूट उपलब्ध करवाने के लिए आभार जाताया साथ ही कहा कि समय-समय पर उनके द्वारा मदद के लिए हाथ बढ़ाए है और इससे पहले भी वह समय-समय पर शिक्षण सामग्री स्कूल को उपलब्ध करवाते रहे है।