गाय को बचाते हुए हाइड्रा से टकराई कार, चालक की मौत

गाय  को बचाते हुए हाइड्रा से टकराई कार, चालक की मौत

पांवटा साहिब में बुधवार देर रात हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान कमल निवासी शिलाई भटनोल के तौर पर हुई है। पुलिस ने केशव चौहान पुत्र पूर्ण चंद चौहान निवासी शुभखेड़ा पांवटा साहिब के बयान पर मामला दर्ज किया है। 
केशव ने बताया कि बुधवार रात पांवटा साहिब - कालाअंब एनएच पर करीब 11 बजे जब वह अपने दोस्त नितिन पुंडीर के साथ गाड़ी में बाता पुल से पांवटा की तरफ आ रहे थे तो एक स्विफ्ट कार ( एचपी 85-5656 ) उनकी गाड़ी से आगे चल रही थी। 
स्विफ्ट कार जब भूपपुर के पास पहुंची तो कार के आगे अचानक गाय आ गई। चालक ने गाड़ी सड़क से बाहर की तरफ काट दी और तभी हाइड्रा से जा टकराई। क्रेन के टायर में टकराने के बाद कार उल्टी दिशा घूम गई और चालक खिड़की से बाहर गिर गया। 
घायल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से देहरादून ले जाते वक्त बीच रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।