सांइस मॉडल में अर्पित ने झटका प्रथम स्थान

सांइस मॉडल में अर्पित ने झटका प्रथम स्थान

नाहन, 25 नवम्बर   राजकीय जमा दो स्कूल बहोलियों में शुक्रवार को राष्ट्रीय अविष्कार दिवस के तहत चल रहे आयोजनों की कड़ी में सांइस मॉडल व गणित विषय से संबधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांइस मॉडल प्रतियोगिता में अर्पित ,आरती व महक एंव शिवानी क्र मश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। गणित मॉडल में महक ,माही,आर्यन व अर्पित क्र मश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान शिक्षक कीर्ति व दीपा ने छात्रों से मॉडल बनवाने में अहम भुमिका निभाई। 
स्कुल की कार्यवाहक प्रिंसिपल भावना साथी ने बताया कि स्कुल में आज आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों अपनी प्रतिभा का बहेतरीन प्रर्दशन किया है। विज्ञान विषय में बनाए मॉडल बनाने में छात्रों के बीच भारी उत्साह व जिज्ञासा देखने क ो मिली है। मॉडल बनाने में छात्रों ने महेनत की है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता के  आयोजन का मकसद छात्रों के बीच गणित व विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा के साथ विज्ञान के अविष्कारों को लेकर उत्साह पैदा करना है। अर्चना, रेणु, कविता, प्रियंका,अनिशा, बलिंद्रर सिंह व चंद्रमोहन उपस्थित रहे।