ट्रक यूनियन पांवटा ने दिया आपदा राहत कोष में 2.51 लाख रुपये का चैक

ट्रक यूनियन पांवटा ने दिया  आपदा राहत कोष  में 2.51 लाख रुपये का चैक

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  05 अगस्त    - 2023
ट्रक यूनियन पांवटा ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को 2.51 लाख रुपये का चैक आपदा राहत कोष के लिये भेंट किया।
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पांवटा उनकी जन्म भूमि है और कोटखाई उनकी कर्मभूमि है। उन्होंने कहा कि पांवटा क्षेत्र के लोगों से सदैव ही उन्हें प्रेम और स्नेह मिला है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वायदे के अनुरूप टैक्स का सरलीकरण करते हुए वन टाईम टैक्स जमा करने की सुविधा कर दाताओं को प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता से किये अन्य सभी वायदों को क्रमवार पूरा करेगी।
इस मौके पर चैयरमैन ट्रक यूनियन पांवटा तथा प्रधान बलजीत सिंह नागरा भी उपस्थित रहे।