श्रमिकों के कल्याण के लिए 27 मार्च से लगेंगे जागरूकता शिविर

उन्होंने बताया कि यह जागरूकता शिविर 27 मार्च को रिवालसर, 28 मार्च को पंडोह तथा 29 मार्च को चेैलचौक में आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने क्षेत्र के श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों का आह्वान किया कि इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना सुनिश्चित कर राज्य सरकार की श्रमिक कल्याण के लिए आरंभ की गई योजनाओं की जानकारी हासिल करें।