खराब मौसम में रखें अपना और परिवार का ध्यान : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से प्रदेश में सैकड़ों। सड़कें बंद है। जन सेवाएं पूरी तरीके से अस्त- व्यस्त हैं। जन सामान्य द्वारा इस्तेमाल किया जा रही कई जगहों पर खतरा बना हुआ है। जहां पर हादसे की संभावना बनी हुई है। ऐसे स्थानों को चिन्हित करके वहां लोगों को आने-जाने से रोकने और ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने की आवश्यकता है। किसी भी अनहोनी को टाला जा सके और संभावित खतरे को काम कियाजा सके। प्रशासन से आग्रह है कि खतरनाक जगहों को चिन्हित करने और निवारक उपाय अपने में भी अधिक तत्परता दिखाएं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा को देखते हुए सभी प्रदेशवासियों और पर्यटकों से अपील है कि वह खतरनाक स्थानों, नदी, नालों, से दूरी बनाए रखें। स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। इस मुश्किल घड़ी में अपना तथा अपने परिवार का ध्यान रखें, अनावश्यक यात्राओं से बचें, आपस में एक दूसरे की मदद और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारी सतर्कता और सक्रियता से आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।