जमटा स्कुल में तीसवीं बाल विज्ञान कांग्रेस शुरू

जमटा स्कुल में तीसवीं बाल विज्ञान कांग्रेस शुरू

नाहन,17 अक्टूबर   राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा मे तीसवीं बाल विज्ञान कांग्रेस उपमण्डल नाहन का शुभारम्भ सोमवार को स्कुल की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता ठाकुर ने किया। तीन दिवसीय बाल विज्ञान कांग्रेस में क्षेत्र के 40 विद्यालयों के 273 छात्र- छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ममता ठाकुर ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विज्ञान कांग्रेस में होने वाली ,एकटिविटी से बहूत कुछ सीखने का मौका मिलेगा छात्रों का इसका लाभ उठना चाहिए। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक शालु परमार ने बताया कि इस बाल विज्ञान कांग्रेस मे प्रशनोतरी,एकटिविटी कोरनर,मैथस औलम्पयाड और माडॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।