केंद्रीय विद्यालय जतोग में शुरू होगी एनसीसी - उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि एनसीसी एक युवा विकास आंदोलन है और इसमें राष्ट्र निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। एनसीसी देश के युवाओं को कर्तव्य, प्रतिबद्धता, समर्पण, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की भावना के साथ उनके सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करती है ताकि वह सक्षम और जागरूक नागरिक बन सकें। एनसीसी इकाई अपने कैडेट को सामाजिक सेवाओं, अनुशासन और साहसिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर देने के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला में अनुभव प्रदान करती है। नशे से दूर रहने में एनसीसी में सक्रियता की बड़ी भूमिका है।
अनुपम कश्यप ने स्कूल प्रशासन को सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए है। स्कूल में छात्र-छात्राओं के अच्छे सांस्कृतिक दल बनाए जाए ताकि उन्हें जिला स्तरीय से लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में मंच उपलब्ध हो सके। स्कूली बच्चों में हुनर की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें उपयुक्त मंच नहीं मिल पाता है।
बैठक में स्कूल के प्रधानाचार्य मोहित गुप्ता ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में उपायुक्त को विस्तृत जानकारी दी।
स्कूलों और खेल संघों के साथ होगी संयुक्त बैठक
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि शहर के स्कूलों के खिलाड़ियों को सही मंच मुहैया करवाने के लिए जिला में सभी खेल संघों के साथ आने वाले दिनों में एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शहर के सभी स्कूलों के शारीरिक शिक्षक हिस्सा लेंगे।