छोग टाली विद्यालय में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस.....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 21 अप्रैल 2023
पृथ्वी ग्रह के पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने और कार्रवाई करने के लिए समर्पित दिवस "22 अप्रैल को प्रतिवर्ष
"विश्व पृथ्वी दिवस" मनाया जाता है। इस वर्ष 22 अप्रैल को अवकाश होने के कारण इस महत्वपूर्ण दिवस को एक दिन पहले 21 अप्रैल को ही मनाया गया। इस उपलक्ष पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली में विभिन्न गतिविधियां जैसे पोस्टर मैकिंग ,नारा लेखन व चित्रकारी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनका मुख्य उद्देश्य मानवीय कार्यों के परिणामस्वरूप मानवजनित प्रदूषण और हानिकारक गतिविधियाँ को उजागर करना था जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पृथ्वी को अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है। ईको क्लब प्रभारी अलका भलेईक ने कहा कि प्रतियोगिताओं में लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभावान प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।