नाहन:हरीपुरधार में पैदल चल रहे व्यक्ति से 767 ग्राम चरस ,पच्छाद में चाय बेचने वाले से 10 बोतलें पकड़ीं आरोपी धरे....

नाहन:हरीपुरधार में पैदल चल रहे  व्यक्ति से 767 ग्राम चरस ,पच्छाद में  चाय बेचने वाले से 10 बोतलें पकड़ीं आरोपी धरे....

अक्स न्यूज लाइन नाहन  16 अक्तूबर  :  

जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए दो अलग अलग मामलो में हरीपुरधार में  पैदल चल रहे  व्यक्ति से 767 ग्राम चरस व पच्छाद में  चाय बेचने वाले एक दुकानदार के कब्जे से  10 बोतलें देशी शराब पकड़ी है। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अदालत ने चरस आरोपी को 18 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं। 

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार परएसपी ने बताया कि संगड़ाह पुलिस टीम गश्त के दौरान हरिपुरधार में  गुप्त सूचना मिली एक व्यक्ति विनोद मान्दा निवासी गांव डाहर तहसील शिलाई जोकि लंबे समय से मादक पदार्थ चरस बेचने का धंधा कर रहा है।  आरोपी मादक पदार्थ चरस की खेप लेकर डाहर से मुख्य सड़क माता भंभायणी मन्दिर हरिपुस्थार की तरफ चरस बेचने पैदल आ रहा है। 

एसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान विनोद मान्टा के कब्जे से कुल 767 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद की । आरोपी को गिरफ्तार लेकर उसके खिलाफ  खिलाफ थाना संगड़ाह मे ND&PS एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 

एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस थाना पच्छाद की  टीम ने गुप्त सूचना मिली कि  
 केसर सिंह VPO टिक्करी कुठार, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर अपनी चाय-पानी की दुकान में देशी शराब रख कर ग्राहको को बेचता है। एसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर उक्त केसर सिंह की दुकान से तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10 बोतले देशी शराब बरामद की है। आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।