अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 अगस्त :
नाहन शहर में वीरवार सुबह एक बस ने एक गौवंश को कुचल दिया है। आरोप है कि मौके पर बस स्टैंड में मौजूद एचआरटीसी के कर्मचारियों द्वारा गौवंश को बचाने के लिए कोई भी मदद नहीं की गई। मिली जानकारी के अनुसार मौके पर स्थानीय युवको दीपक गुप्ता व कुलदीप संख्यान, मनीष शर्मा ने गौवंश की मदद के लिए आगे आये और इन युवको द्वारा वेटरनरी के डॉक्टर को गौवश को उपचार देने के लिए मौके पर लाया गया। डॉक्टर द्वारा गौवंश को प्राथमिक उपचार भी दिया गया हालंकि डॉक्टर ने गौवंश की हालत को नाजुक बताया था जिसके बाद करीब सुबह करीब 11 बजे 5 घंटे तड़पने के बाद गौवंश की मौत हो गयी। वहीँ मौके से गौवंश को गौ संस्था से जुड़े लोग समीप के जंगल में दबाने के लिए ले गए । । स्थानीय लोगों ने इस तरह से लापरवाही कर बैल को कुचलने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।