नाहन : गेयटी थियेटर शिमला में होगा सिरमौर के साहित्यकार डॉ दीनदयाल वर्मा की कहानी " दादी" पर आधारित नाटक।

नाहन : गेयटी थियेटर शिमला में होगा सिरमौर के साहित्यकार डॉ दीनदयाल वर्मा की कहानी " दादी" पर आधारित नाटक।

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 सितम्बर :
बाल रंगमंच महोत्सव, अंतर विद्यालय प्रतियोगिता दिनांक तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक गेयटी थियेटर शिमला में आयोजित की जा रही है। जिसमे हिमाचल प्रदेश के लेखकों की कहानियों पर आधारित नाटक विभिन्न विद्यालयों द्वारा किए जाएंगे।
डॉ दीनदयाल वर्मा की कहानी दादी 
आधुनिक समाज और समय पर वृद्ध महिला के अंतर्मन द्वंद एवं पीड़ा की कहानी है ,जो किसी भी शहर और किसी भी मुहल्ले में घटित हो सकती है। लेखक ने इस कहानी के माध्यम से परिवार में वृद्धजनों को उचित मान सम्मान न मिलने और प्रेम से वंचित रह जाने की समस्या को उजागर किया है।
डा दीनदयाल वर्मा की यह कहानी मानवीय संवेदनाओं को इस तरह से स्पर्श करती है कि पाठक मुग्ध रह जाता है। यह डा वर्मा जी की अपनी संवेदनशीलता और कला दृष्टि का परिणाम है। निरंतर कहानी कविता नाटक और व्यंग्य लेखन के माध्यम से वर्मा जी की लेखनी समाज में नई जागरूकता एवम् चेतना का विकास करने हेतु प्रयासरत हैं। अभी तक उनकी चौदह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
डॉ वर्मा बहुमुखी प्रतिभा के  धनी हैं वे कहानी कविता नाटक संस्मरण और व्यंग्य सभी लिखते हैं। वे वास्तव में साहित्य और समाज को अपने शब्दों से बहुत कुछ मूल्यवान दे रहे हैं।
समाज और विद्यालयों हेतु अभी तक बीस हजार से अधिक पुस्तकें निःशुल्क हिन्दी भाषा और साहित्य हेतु भेंट कर चुके हैं।
वर्मा जी के अभी तक तीन नाटक गुरु दक्षिणा, प्रेम पुष्प और तपस्या प्रकाशित हो चुके हैं और आकाशवाणी से प्रसारित हो चुके हैं। भारत के विभिन्न शहरों में इनका मंचन किया जाता है।
दादी कहानी पर आधारित नाटक का गेयटी थियेटर शिमला में मोनाल पब्लिक स्कूल  द्वारा चार अक्टूबर सुबह 10.30 पर किया जाएगा l