गुरु गोविंद सिंह जी का आगमन दिवस मनाया -नाहन से पांवटा साहिब के लिए निकला नगर कीर्तन

गुरु गोविंद सिंह जी का आगमन दिवस मनाया -नाहन से पांवटा साहिब के लिए निकला नगर कीर्तन

 नाहन,16 नंवबर ऐतिहासिक नाहन व गुरु नगरी पावटा साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी का आगमन दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर पिछले तीन-चार दिनों से लगातार आयोजन हो रहे है। नाहन से आज गुरु नगरी पांवटा साहिब के लिए एक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में सिख समुदाय के  लोगों ने हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए दशमेश गुरुद्वारा अस्थान नाहन के मुख्य ग्रंथि लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आज के दिन गुरु गोविंद सिंह नाहन से पांवटा साहिब के लिए रवाना हुए थे जिसके बाद उन्होंने पांवटा साहिब को बसाया। 
उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के नाहन आगमन दिवस पर  कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।