नाहन: मोहिल गली में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर...देवभूमि क्षत्रिय संगठन अध्यक्ष रुमित ठाकूर के घर में तोड़ा था ताला..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 अक्तूबर :
अदालत ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के राज्य अध्ययन रुमित सिंह के घर का मोहिल गली में ताला तोड़ कर कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाले आरोपी चोर को 4 दिन के पुलिस।रिमांड में रखने के आदेश दिया।
डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि मामले में आरोपी मनी सिंह उर्फ मिता निवासी मोहल्ला गोविन्दगढ़, नाहन को पुलिस ने अदालत में पेश किया था। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को अदालत ने 4 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि अमित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पडोस लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार दबोचा गया था। पुलिस टीम चोरी हुए सामान को रिकवर करने के लिए जुटी है आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है।




