उपायुक्त ने किया पंडोह के समीप कैंची मोड़ क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 01 अप्रैल :
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आज राष्ट्रीय उच्च मार्ग कीरतपुर-मनाली के पंडोह कैंची मोड़ पर क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पंडोह के समीप कैंची मोड़ तक भारी बरसात में बादल फटने व भूस्खलन के कारण यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका निर्माण कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नई तकनीक के आधार पर लगभग पूरा कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि पहाड़ को स्थिर रखने के लिए रॉक बोल्ट को लगाकर हाइड्रोसीडिंग प्रणाली का प्रयोग किया गया है, जिसके तहत पहाड़ के स्लोप को स्थिर रखने के लिए बीजारोपण के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने के लिए भी कार्य किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में पंडोह-मंडी के कैंची मोड़ तक सड़क यातायात को सुरक्षा की दृष्टि से एकतरफा वाहनों की आवाजाही के लिए आज बहाल कर दिया गया है तथा एक सप्ताह बाद नाली बनाने का कार्य पूरा होने पर यातायात को दोनों ओर से आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में मंडी से कुल्लू की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी मरम्मत भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा करवाई गई थी तथा कुल्लू से मंडी की ओर आने के लिए कैंची मोड़ मार्ग को उपयोग में लाया जायेगा तथा एक सप्ताह के बाद नाली बनाने का कार्य पूर्ण होने पर कैंची मोड़ मार्ग को दोनों तरफ के यातायात को आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर एसडीएम, मंडी सदर ओमकांत ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक, वरूण चारी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक तकनीकी अशोक कुमार झा, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उप-प्रबंधक तकनीकी दिगव्रत सिंह, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के स्थल अभियंता अमित ठाकुर भी उपस्थित रहे।