चालू वित्तीय वर्ष मे जून 2024 तक 36296 किसान क्रेडिट कार्ड जारी- डा0 निधी पटेल
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल, 2024 से 30 जून 2024 तक का लक्ष्य 345.17 करोड़ रुपये था, जिसे तिमाही के अंत तक बैंकों ने 527.02 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करके 152.69 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होंने बतया कि प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंकों ने 123.74 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 414.92 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में 132.19 करोड़ रुपये, सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्यमों में 233.30 करोड़ रुपये तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 19.16 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए है।
उन्होंने बताया कि बैंको ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत लगातार वृद्धि दर्ज की है तथा चालू वित्तीय वर्ष मे जून 2024 के अंत तक कुल 36296 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। उन्होने बैंको से आशा जताई कि वे जिले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को उपलब्ध करवाएं व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करें। उन्हांेने समस्त बैंको को ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने के लिए ऋण की सम्भावना को तलासने के लिए कहा।
अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक चंद्रशेखर यादव ने बताया कि ऋण जमा अनुपात जनधन से जन सुरक्षा अभियान प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि पर विस्तृत रूप से जानकारी दी । उन्होेने बताया कि जिले में चालू वितीय वर्ष में 30 जून तक कुल व्यवसाय 11827.56 करोड़ रुपये हो गया है।
इस मौके पर एलडीओ, आरबीआई शिमला राहुल जोशी, डीडीएम नाबार्ड नरेश कुमार, वित्तीय साक्षरता सलाहकार बी.डी. सांख्यान, समस्त अधिकारी, तथा समस्त बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।