AHDO नौहराधार जगत सिंह भारद्वाज की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत , विभिन्न संगठनों ने जताया शोक

अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 जुलाई :
श्री रेणुका जी ब्लॉक के नौहराधार में तैनात अतिरिक्त उद्यान विभाग अधिकारी जगत सिंह भारद्वाज का बीते शनिवार को राजस्थान जाते नजदीक हरियाणा के टिपरा पिंजौर में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
स्वर्गीय भारद्वाज एक नेक दिल इंसान, गरीबों के हमदर्द थे। उनके निधन से लोगों गहरा सदमा लगा है। हाटी समिति, किसान सभा नौहराधार इकाई, व्यापार मंडल तथा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरा शोक जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
स्वर्गीय भारद्वाज के क़रीबी दोस्त प्रवक्ता सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि जानकारी के अनुसार भारद्वाज जी निजी काम से राजस्थान जा रहे थे। हरियाणा के पिंजौर के नजदीकअपनी गाड़ी साइड में लगा कर पानी आदि लेने के सड़क क्रॉस कर रहे थे। इसी बीच अन्य वाहन ने उनको टक्कर मार दी जिसके कारण यह हादसा हुआ।