एसडीएम नाहन राजीव संख्यान को सम्मानित किया.... बनकला रखनी मार्ग खुलवाने लिए प्रतिनिधियों ने आभार जताया..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 29 जुलाई :
नाहन के एसडीएम राजीव संख्यान को आज मंगलवार को बनकला रखनी मार्ग खुलवाने लिए किए गए अथक प्रयासों के चलते बनकला, रखनी पंचायतों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम ऑफिस नाहन पहुंच कर एसडीएम राजीव संख्यान का आभार जताया और पंचायतों के सैंकड़ों लोगों की तरफ सम्मानित भी किया है।
इसअवसर परबनकला प्रधान रजनी देवी उप प्रधान राम कुमार जिला परिषद सदस्य निर्मला देवी, ईश्वर चंद शर्मा, राजीव वर्मा और दीपचंद शर्मा आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि जब से सड़क को लेकर यह विवाद उपजा था तब से एसडीएम संख्यान ने लोगों की सुनवाई करने गांव वालों का पक्ष सुनने के लिए कई दौरे किए,पूर्व में दिये कि फैसले में आम आदमी की परेशानियों को समझा और मानवीय संवेदना को तवज्जो दी।
एसडीएम सच्चे मायनों में ग्रामीणों के हमदर्द साबित हुए। उन्होंने ने हाई कोर्ट रखे गए पक्ष को लेकर भी एसडीएम का आभार जताया है औऱ कहा कि सड़क खुलने से जन जीवन भी सामान्य हुआ है।