अरिहंत इंटरनेशनल की छात्रा स्नेहा शर्मा का दिल्ली विश्वविद्यालय में चयन हुआ ...

अरिहंत इंटरनेशनल की छात्रा स्नेहा शर्मा का दिल्ली विश्वविद्यालय में चयन हुआ ...

अक्स न्यूज लाइन  नाहन  29 जुलाई  :
 

शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में स्थित निजी क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध व सर्व सुविधाओं से सम्पन्न अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय की  छात्रा स्नेहा शर्मा (925)का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे प्रसिद्ध मिरांडा हाऊस में हुआ है जहां वह बी ए ऑनर्स राजनैतिक विज्ञान की शिक्षा ग्रहण करेगी।

विद्यालय की तीन छात्राओं का चयन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा संचालित सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा" (Common University Entrance Test में शानदार प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय व उसके उच्च ‌संस्थानों में प्रवेश ‌प्राप्त किया है।

विद्यालय की निदेशक देविंदर साहनी ने कहा कि यह परिणाम विद्यालय के शिक्षण सिद्धांत व शिक्षण पद्धति का श्रेष्ठ उदाहरण प्रदर्शित करते हैं, जो विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं  विद्यालय की निदेशक ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने कहा कि छात्राओं का यह प्रदर्शन विद्यालय के सम्मान की बात है‌, उन्होंने अभिभावकों व छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय चाहता है कि आप भविष्य में भी विद्यालय का नाम रोशन करें।