कन्या स्कुल की प्रिंसिपल डॉ आशिमा राघव आज होंगी सेवा निवृत्त... नेतृत्व में स्कुल ने नये आयामों को छुआ..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 31 जुलाई :
पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन की प्रिंसिपल डॉ आशिमा राघव 25 साल की उत्कृष्ट सेवा के बाद आज रिटायर रही है। डॉ श्रीमती राघव के नेतृत्व में 2023 से स्कुल ने कई नये नये आयामों को छुआ है।
आशिमा राघव का सेवाकाल उपलब्धियो भरा रहा है। बेहतर परीक्षा परिणाम व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास , शैक्षिक सुधार के चलते जिसमें विज्ञान ,सांस्कृतिक खेल पेंटिंग व्यावसायिक शिक्षा,सभी क्षेत्रों में विधार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किए,उच्च स्थान प्राप्त किए तत्पश्चात जिला सिरमौर में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय पीएम श्री के लिए चयनित हुआ।
श्रीमती राघव का अपने सेवाकाल परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा है। वर्ष1999 में पहली पोस्टिंग बतौर प्रवक्ता कौलांवाला भूड़ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई थी। फ़रवरी 2021 में आशिमा राघव ने कन्या स्कुल में ज्वाईन किया। 2023 में आशिमा राघव प्रिंसिपल पद पर तैनात हुई। राघव के सेवा काल में स्कूल की छात्राओं ने कई राष्ट्रीय राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धार्ओं में बाजी मारी। स्कुल की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया।
देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बिट्स पिलानी की होनहार छात्रा रही आशिमा राघव के अनुसार छात्राओं में लुप्त होते नैतिक, सामाजिक मूल्यों को विकसित करने के लिए प्रयास किए क्योंकि मानना यह है सबसे पहले किसी भी व्यक्ति में स्व अनुशासन,संस्कार,शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है।