मोहाली में हिमाचल प्रदेश अधिवक्ता क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का शुभारम्भ
प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर हिमाचल प्रदेश के उद्योग, श्रम एवं रोज़गार तथा संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजिटल टेकनोलॉजी एण्ड गवर्नेंस) गोकुल बुटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में 08 टीमें भाग ले रही हैं।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि खेल सदैव आपसी सौहार्द को बढ़ाने में सहायक होते हैं। खेलों के माध्यम से हम व्यक्तिगत स्तर पर आपसी रिश्तों में मिठास ला पाते हैं। उन्होंने कहा कि न्यायिक कार्य में अनेक विषमताओं और दवाबों का सामना करना पड़ता है तथा इस तरह के आयोजन मानसिक दवाब को मुक्त करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न्यायपालिका के विभिन्न घटकों में आपसी सम्बन्धों को और बेहतर बनाएगा।
हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की अधिवक्ता खेल एवं सांस्कृतिक समिति को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्व के बेहतरीन क्रिकेट मैदान में से एक मोहली मैदान पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना विशिष्ट है। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े व्यक्तियों को नियमित रूप से विभिन्न खेलों में भाग लेना चाहिए ताकि वह शारीरिक एवं मानसिक रूप से अधिक सक्रिय, प्रसन्न एवं स्वस्थ रहें।
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आयोजन समिति को इस प्रतियोगिता के आयोजन की बधाई देते हुए आशा जताई कि भविष्य में इस प्रतियोगिता का आकार और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों की निरंतरता समग्र व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजिटल टेकनोलॉजी एण्ड गर्वेनेंस) गोकुल बुटेल ने कहा कि आमजन की विभिन्न न्यायिक समस्याओं को सुलझाना एक जटिल कार्य है और अधिवक्ता इस दिशा में सतत् क्रियाशील रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन अधिवक्ताओं के मध्य आपसी सामंजस्य को बेहतर बनाकर उनकी कार्यप्रणाली में और निखार लाएगा। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में आयोजन का स्वरूप और वृह्द बनेगा।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की खेल एवं सांस्कृतिक समिति के आयोजक प्रशांत शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की खेल एवं सांस्कृतिक समिति के विभिन्न पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।