नाहन: कोरग स्कूल की अंजली राणा का चयन,26 जनवरी की परेड के लिए..

नाहन: कोरग स्कूल की अंजली राणा का चयन,26 जनवरी की परेड  के लिए..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 दिसम्बर : 

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोरग की छात्रा अंजली राणा का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है वह 26 जनवरी 2026 को शिमला के रिज मैदान में गणतंत्र दिवस परेड मे शामिल होंगी !

प्रोग्राम ऑफिसर कन्याल ओ पी शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है कि  हमारे स्कूल से पहली बार कोई छात्रा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी उन्होंने कहा कि बच्ची की मेहनत की वजह से वह आज इस मुकाम पर पहुंची है

उसके लिए अंजली राणा और उनके माता-पिता और गुरुजनों को बहुत-बहुत बधाई! इससे पहले अंजलि राणा ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऊना में NSS के पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया था जहां से उसका चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है!