किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं बेटियां : प्रोमिला शर्मा ग्राम पंचायत दीद घलूत में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं बेटियां : प्रोमिला शर्मा ग्राम पंचायत दीद घलूत में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

नारग : ग्राम पंचायत दीद घलूत के भड़ूत वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत की प्रधान प्रोमिला शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर पंचायत हाल ही में जन्मी बेटी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया और नवजात बेटी को शगुन व कपड़े भेंटस्वरूप दिए गए। इस मौके पर मौजूद महिलाओं ने बधाई गीत भी गाए, जबकि बुजुर्ग महिला गीता देवी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। पंचायत प्रधान प्रोमिला शर्मा ने अपने संबोधन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए कहा कि बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं करना चाहिए क्योंकि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि बेटियों को उचित अवसर प्रदान किया जाए तो वह किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं। इस मौके पर पंचायत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता शर्मा, पूनम शर्मा, उर्वशी शर्मा, रंजना शर्मा, आशा वर्कर परीक्षा शर्मा व मनसा देवी, महिला मंडल प्रधान सहित नीलम शर्मा, उर्मिला देवी, मीना, करुणा, संगीता आदि महिलाओं ने भाग लिया।