धर्मशाला में ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ पर कार्यशाला आयोजित

डीसी ने कहा कि कोई भी तकनीक वरदान है या शाप यह उसके उपयोग पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार इंटरनेट का उपयोग भी यदि सुरक्षित व जिम्मेदारी से किया जाए तो यह आज के समय में बहुत बड़ा वरदान है। उन्होंने कहा कि कोई भी तकनीक अच्छी या बुरी नहीं होती बल्कि उसको उपयोग करने के तरीके से उसकी सार्थकता सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट उपयोगिता को देखते हुए उसका सही तरीके से इस्तेमाल बेहद जरूरी है। उपायुक्त ने कार्यशाला में सुरक्षित तरीके से इंटरनेट के उपयोग और साइबर खतरों के बारे में सभी के बीच जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जन-जन को इंटरनेट के सही उपयोग के बारे जागरूक करने की आज बहुत आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) अक्षय मेहता ने ‘सुरक्षित इंटरनेट’ और आज की डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा के महत्व पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। प्रतिभागियों को क्या करें और क्या न करें के बारे में बताया गया और सुरक्षित ऑनलाइन वातावरण को बढ़ावा देने के लिए उनकी शंकाओं का भी समाधान किया गया। कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों के साथ सुरक्षित तरीके से इंटरनेट के उपयोग व साइबर सुरक्षा पर गहन विचार-विमर्श भी किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, सहायक आयुक्त (उपायुक्त) सुभाष गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।