जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 मार्च :

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओ के लिए   प्राथमिक कक्षाओं में कला समेकित अधिगम शिक्षण सामग्री की तैयारी एवं विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से जैसे कहानी नाटक, एक्शन सॉन्ग, मिट्टी के कार्य ,कागज को तोड़ने मोड़ने, कठपुतली तथा मुखौटा के माध्यम से किस प्रकार शिक्षा को रुचि र पूर्ण  बनाया जा सकता है| (एक्टिविटी बेस्ड टीचिंग लर्निंग मटेरियल ) पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 15 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024 किया गया|  जिसका शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट हिमांशु भारद्वाज ने किया |

कार्यशाला की समन्वयक डॉक्टर मुनेश शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय  कार्यशाला में लगभग सौ प्रशिक्षुओं ने भाग लिया | शिक्षा को  किस प्रकार कला समेकित होने पर बालकों में सौंदर्य अनुभूति ,रसानुभुति,  भावानुभूति एवं उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को पूरा किया जा सकता है इस विषय पर पूर्णता दो दिन कार्य किया गया |

कार्यशाला  के समापन पर जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट हिमांशु भारद्वाज ने सभी प्रशिक्षुओ को इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है की पहली बार इस प्रकार की शिक्षण अधिगम सामग्री तैयार की गई है |जो कि आज वर्तमान समय में  शिक्षा का सशक्त माध्यम है| इस अवसर पर स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे |