प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 हजार व शगुन योजना के तहत 31 हजार रुपये की सहायता करती है प्रदान
इसी प्रकार सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग से अनुबंधित कलाकारों ने सिरमौर जिला के विकासखंड़ संगडाह की गा्रम पंचायत बाउनल काकोग व रेडली, पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत माजरा, धौलाकुआं, राजपुरा व डांडा, शिलाई के जरवा जुनेली व अजरोली, पच्छाद के डिलमन व साधनाघाट में भी कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान जहां कलाकारों ने लोकगीतों से लोगों का मनोरंजन किया वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं जिसमें मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना में घर बनाने के लिए 1.50 लाख रुपये देने, व प्रत्येक माह के अंतिम दो दिन में राजस्व लोक अदालतों के आयोजन से लोगों को इंतकाल, तकसीम, निशानदेही व दरूस्ती जैसे राजस्व संबंधी मामलों का समयबद्ध लाभ मिलने के साथ-साथ इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संबंधित पंचायतों के प्रधान अनिल ठाकुर, अश्वनी सिंगला, हेमचन्द,ओम प्रकाश, शिवानी देवी, दीपिका तनुजा, चमेली देवी, उप प्रधान सुनिल ठाकुर सचिव जगत सिंह चौहान सहित वार्ड सदस्य व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।