केवल पठानिया ने चड़ी स्कूल में नवाजे होनहार, 18 लाख से बने तीन अतिरिक्त कमरों का किया लोकार्पण

केवल पठानिया ने चड़ी स्कूल में नवाजे होनहार, 18 लाख से बने तीन अतिरिक्त कमरों का किया लोकार्पण
अक्स न्यूज लाइन शाहपुर 17 दिसम्बर : 
आज शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान का वार्षिक समारोह अपने आप में विशेष स्थान रखता है। वार्षिक समारोह में जहां विभिन्न मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाता है, वहीं पर स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी भी मिलती है। उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ संस्कारयुक्त शिक्षा भी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या हम सब के लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने उपस्थित जन समूह से आह्वान किया कि वह सरकारी स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट बढ़ाने में अपना सार्थक सहयोग करें। क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 18 महीने में इस क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं पर लगभग 90 लाख रुपये व्यय किये गए हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि जन शिकायत निवारण के दौरान वह सभी अपनी-अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि जन समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जा सके।
उन्होंने स्थानीय स्कूल में 18 लाख से बने तीन अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण भी किया। उपमुख्य सचेतक ने वर्ष भर में शैक्षणिक, खेल-कूद एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य अरुणा पटियाल ने मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया एवं स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बीएमओ शाहपुर डॉ. कविता ठाकुर, बीडीओ अनिल गोरड़, एसडीओ लोक निर्माण बलबीत सिंह, जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, जेई विद्युत उस्मान, प्रिंसिपल महाविद्यालय शाहपुर प्रधानाचार्य शमसेर भारती, पूर्व ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष सुशील शर्मा, उप प्रधान पंकज कुमार, चड़ी काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेश शर्मा, पूर्व जिप सदस्य कामना चौधरी, कैप्टन किशोरी लाल राणा, देवदत्त शर्मा, एसएमसी प्रधान नरेंद्र ठाकुर, जतिंदर राणा, वार्ड मेम्बर लक्की, रंजना थापा, पूर्व उपप्रधान संजय ठाकुर, पुनीत कुमार, अनिल शर्मा, कृष्ण मेहरा, मनीष ठाकुर, अनिल चौधरी, पूर्व प्रधान लाल सिंह, पूर्व प्रधान सुनीत, पूर्व प्रधान लालमन, रीना पठानिया, मनु शर्मा, स्कूल स्टाफ, बच्चों के अभिवावक तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।