बर्फबारी में फंसे 250 मजदूर , अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद.....
अक्स न्यूज लाइन --कु ल्लू 03 मई - 2023
हिमाचल प्रदेश में इन दिको आफत की बारिश जो रही है खासकर प्रदेश के लाहौल में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।
बर्फबारी से शिंकुला दर्रा के बंद होने से लाहौल के दारचा में करीब 250 कामगार फंसे हैं। यह सभी बीआरओ के मजदूर हैं और लद्दाख के जांस्कर जा रहे हैं। वहीं, कुल्लू जिले में रात से भारी बारिश हो रही है।हिमाचल प्रदेश में दो नेशनल हाईवे समेत 15 सड़कें अवरुद्ध हैं।
34 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप हैं। तीन पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। डलहौजी में सबसे ज्यादा 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है। धर्मशाला में 51.5, पालमपुर में 28.2 मिमी, सुंदरनगर में 21.5 मिमी, हमीरपुर में 35 मिमी, भरमौर में 25.6 मिमी, देहरा गोपीपुर में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।